बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई,

0
398

मोहम्मद शानू

(बाराबंकी )बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई, मामला बाराबंकी के मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र का है , जहां रविवार को प्रातः 4 बजे खेत में पानी लगाने जा रहे सुखदेव सिंह निवासी सरदार नगर मजरे मझारी खेत की सिंचाई के लिए खेत में बधे मोटर को चालू करने जा रहा था कि तभी मललाहन पुरवा चक मार्ग पर टूटे पड़े हाई टेंशन लाईन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया सूचना पाकर मौके मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाईन मेन को फोन किया तो फोन नहीं उठा । जबतक परिजन सूरतगंज स्तिथ पावरहाउस पहुंच कर लाईन काटवाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई । बिजली विभाग की घोर लापरवाही के परिजनों और ग्रामीणों में सख्त आक्रोश वयाप्त है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here