कावडियो के लिए डॉ अनुपम जग्गा नितिन धींगरा रितुका शाही ने पानी पिलाने में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया

0
300

अर्चना धींगरा पीयूष वालिया 

 

 

आज दिन भर झमाझम बारिश के बाद शाम की गर्मी कावड़ियो को सताने लगी 

शाम की गर्मी देखते हुए दूर दराज से आए कावडियो के लिए डॉ अनुपम जग्गा नितिन धींगरा रितुका शाही ने पानी पिलाने में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया पुराने जमाने के लोग कहते थे पानी पिलाने से बड़ा पुण्य कोई नही होता

सावन के महीने की शुरुआत के बाद ही कावंड़ यात्रा का भी आगाज हो चुका है, जिसके लिए शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार से जल भरकर अपने-अपने गंतव्यों के लिए निकल पड़े हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त शहर से होते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की ओर प्रस्थान करते हैं। सावन महीने में कांवड़ यात्रा के साथ-साथ कांवड़ मेले का भी बहुत ही महत्व माना जाता है। इस मेले में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। इसी क्रम में मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों की सेवा करते देखे जा सकते हैंते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here