खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

0
20

पीयूष वालिया

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

स्थानीय लोगों ने जताया उमेश कुमार का आभार

हरिद्वार, 5 मार्च। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोमवार को मेहवड पुल के पास 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक तोर पर एक ही मंडप में अपने निजी खर्च से विवाह कराया। गया है। मुस्लिम समाज की दूल्हा-दुल्हन का मुफ्ती रियासत द्वारा निकाह कराया गया। पंडितों द्वारा सात फेरे दिलाकर हिंदू वर वधु का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह स्थल पर हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब साफ नजर आ रही थी। विवाह स्थल पर हजारों की तादाद में मेहमानों की भीड़ जुटी। सभी कन्याओ को विधायक उमेश कुमार ने जरूरत का सभी सामान भी उपलब्ध कराया ओर मेहमानों के जलपान की व्यवस्था की गई।

क्षेत्र के लोगो का कहना है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार  उनके लिए मसीहा बनकर आए है। लोगों ने कहा कि एक पत्रकार जो पहली बार विधायक बना और जाति धर्म से ऊपर उठकर कई सौ गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह कराकर मिसाल कायम की है। यह उन जनप्रतिनिधियों के लिए सबक जो सांसद, विधायक चुने जाने के बाद जनता को भूल जाते हैं। गरीब इंसान को अपनी बहन बेटी की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता है। जिसे चुकाने में उसकी पूरी जिंदगी बीत जाती है। किसी गरीब मजलूम बच्ची की शादी कराना जनता के साथ-साथ उपर वाले को भी बहुत पसंद है।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सभी कन्याओ को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया और सामूहिक विवाह में शामिल हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप सभी ने इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। मैं हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here