हजारीबाग के पास कबाड़ के गोदाम में आग हरिद्वार से दो फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर

0
92

पीयूष वालिया 

        *आज दिनांक 17 मार्च 2024 को समय 7:17 बजे एमडीटी के माध्यम से सेक्टर 2 हजारीबाग के अंतर्गत कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार से दो फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, कबाड़ में आग लगने के कारण घटनास्थल पर जहरीली धुंआ होने के कारण फायर यूनिट ने तुरंत ब्रीदिंग अपेरटस का प्रयोग कर आग बुझाना प्रारंभ किया, फायर हुक की सहायता से कबाड़ सामान को इधर-उधर कर फायर यूनिटों द्वारा  लगातार लगभग साढ़े तीन घंटे अग्निशमन कार्य कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है, फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से कबाड़ गोदाम में लगी आग को आसपास स्थित BHEL के आवासीय परिसर में फैलने से रोका गया*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here