सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

0
36

पीयूष वालिया

सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
हरिद्वार, 8 अप्रैल। सोमवती अमावस्या पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व यातायात प्रबंध किए थे। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान, और पितरों का श्राद्ध तर्पण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान पर बने विशेष ज्योतिषीय संयोग का लाभ उठाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत सूर्य को अद्धर्य दिया और दान पुण्य आदि कर परिवार के लिए मंगलकामना की और मनसा देवी, चंडी देवी, मायादेवी, दक्ष महादेव आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन भी किए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पौराणिक नारायणी शिला मंदिर और कुशार्वत घाट पर पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि कर्म भी संपन्न किए। स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से बाजारों में खूब चहल पहल रही। रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर भी आम दिनों की अपेक्षा यात्रीयों की अधिक भीड़ रही।
फोटो नं.1-हरकी पैड़ी पर स्नान करते श्रद्धालु
—————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here