ज्वालापुर इंटर काॅलेज में मतदान करने आये एक बुजुर्ग ने ईवीएम को जमीन पर पटककर तोड़ने का प्रयास किया

0
196

पीयूष वालिया

हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर काॅलेज में मतदान करने आये एक बुजुर्ग ने ईवीएम को जमीन पर पटककर तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते पीठासीन अधिकारी समेत वोट देने लोगों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया और सुरक्षा बलों के सुपुर्द कर दिया और मामले से जिला निर्वाचन अध्किारी समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर इंटर काॅलेज के बूथ संख्या 126 में मतदान चल रहा था। इसी दौरान मतदान करने आये एक बुजुर्ग ने ईवीएम का विरोध करते हुए ईवीएम मशीन को जमीन पर पटक दिया। अचानक हुई इस घटना से पीठासीन अधिकारी सहित अन्य अध्किारी सन्न रह गये और पीठासीन अधिकारी समेत वोट देने लोगों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया और सुरक्षा बलों के सुपुर्द कर दिया। बुजुर्ग का नाम रणधीर सिंह निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वलापुर बताया जा रहा है जो बीएचईएल से रिटायर्ड है। बुजुर्ग मशीन पटकने के बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग कर रहा था। पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम को चैक किया और मशीन को कोई नुकसान नहीं होने पर पीठासीन अध्किारी ने मतदान पुनः शुरू करवाया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक बुजुर्ग ने ज्वालापुर इंटर काॅलेज के बूथ संख्या 126 में ईवीएम मशीन रमेश तनवार को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था जिसको पीठासीन अधिकारी ने पकड़कर पुलिस के सुर्पुुद कर दिया। पुलिस को पीठासीन अधिकारी की तरफ से शिकायत मिली है। शिकातय के आधार पर मुदकमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here