अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व में संतों ने किया मतदान

0
37

पीयूष वालिया

अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व में संतों ने किया मतदान
पलायन रोकने और संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए संतों ने किया मतदान-श्रीमहंत हरिगिरी
हरिद्वार, 19 अप्रैल। संतो की नगरी हरिद्वार मे बड़ी संख्या मे साधू संतो ने मठ मंदिरों से निकल कर मतदान किया। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाडा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व मे श्रीमहंत प्रेम गिरी, श्रीमहंत महेश पुरी सहित बड़ी संख्या मे अखाड़े के साधु संतो ने आनन्दमयी सेवा सदन महिला इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकने, राष्ट्र के विकास, संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए संतों ने मतदान किया है। श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि लोकतंत्र देश की मजबूती का आधार है। देश हित में देश की प्रजा को मतदान में भाग अवश्य लेना चाहिए। देश हित में सरकारें उचित कदम उठाएं। जिससे देश तरक्की की और अग्रसर हो। देश की जनता की समस्याओं को सरकारों को प्रमुखता से हल करने के प्रयास करने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here