पीयूष वालिया
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस और एनडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान मे स्मैक की तस्करी करते बरेली के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लाखो की कीमत की 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है। वही, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने नगर कोतवाली पुलिस एवं एनडीटीएफ टीम की पीट थपथपाई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जनपद भर मे नशा माफियाओ की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाया हुआ है। जिस क्रम मे सीओ सिटी जूही मनराल के नेतृत्व मे नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा व एनडीटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व मे संयुक्त अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र से स्मैक की तस्करी क़र रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लाखो की कीमत वाली 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि रियासुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांगरगंज हुसैन बाग थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल परविंदर व एनडीटीएफ टीम मे इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, उनि. रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल राज्यवर्धन, हेड कांस्टेबल मुकेश व कांस्टेबल सत्येंद्र आदि शामिल रहे।