विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के गांव रसूलपुर तेलीवाला मैं गांव के मध्य मुख्य मार्ग पर 3 वर्षों से जलभराव की समस्या को झेल रहे ग्रामीणों का आज 26 सितंबर रविवार को गुस्सा फूट पड़ा

0
303

 

 

अर्चना धींगरा

 

 

 

विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के गांव रसूलपुर तेलीवाला मैं गांव के मध्य मुख्य मार्ग पर 3 वर्षों से जलभराव की समस्या को झेल रहे ग्रामीणों का आज 26 सितंबर रविवार को गुस्सा फूट पड़ा ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पुतला दहन कर गांव में न घुसने देने की चेतावनी भी दे डाली

विधानसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर के मध्य मुख्य मार्ग में बीते 3 वर्षों से जलभराव की समस्या है पानी निकासी नहीं होने के कारण बरसात का एवं घरों से निकलने वाला गंदा जल भी मार्ग में ही जमा है गंदे जल से चालान होने के कारण आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है साथ ही मार्ग से निकलने वाले ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना आए दिन करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने इस बाबत दर्जनों बार क्षेत्रीय विधायक को लिखित एवं मौखिक सूचना देकर जलभराव की समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने इस और आज तक कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण अब ग्रामीणों ने उन्हें वोट मांगने के लिए गांव में आएंगे तो उनका बहिष्कार करने का एकमत फैसला कर लिया है जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को एकत्र होकर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही उनका पुतला दहन किया ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण इस बार अपना वोट विधायक सुरेश चंद राठौर को नहीं देंगे यदि इस बार भी बीजेपी सुरेश राठोर को ही टिकट देगी तो वह अपना वोट किसी भी सूरत में विधायक सुरेश राठौर को अपना वोट नहीं देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here