धूमधाम से मनाया गया स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का अवतरण दिवस

0
42

पीयूष वालिया

धूमधाम से मनाया गया स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का अवतरण दिवस
हरिद्वार, 24 सितम्बर। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का अवतरण दिवस स्नातन दिवस के रूप मे श्रीजी वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। गंगा की स्वच्छता, अविरलता तथा हिमालय रक्षा के संकल्प के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संजीव चौधरी ने किया। संजय गर्ग, सुमित मेहता व मोहित अग्रवाल ने अतिथीयों का स्वागत किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संत देश और दुनिया का मार्गदर्शन करते है। स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। समाज और देश के लिए जीवन अर्पित करने वाले स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने राम मन्दिर से लेकर रामसेतु की लड़ाई लड़ने तक एक योद्धा के रूप में कार्य किया है। एक युवा संत के रूप मे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। समाज के हर वर्ग का व्यक्ति आज उनसे सीधा जुड़ा हुआ है और सब की सेवा ही रूपेन्द्र प्रकाश का उद्देश है।
महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि एक संत का जीवन समाज के लिए आदर्श होना चाहिए। आज दुनिया भर के हिन्दू समाज के खि़लाफ़ जो षड्यंत्र चल रहे हैं, इसके विरोध में संतो और हिन्दू वीरो को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि वे अपने बाल्यकाल से ही संघ प्रचारक के रूप मे और फिर संत के रूप में मां भारती के लिए समर्पित रहे हैं। जब तक जीवन है देश और धर्म के लिए समर्पित रहेंगे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी कहा कि स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने अवधूत मण्डल की प्राचीन धरोहर को आगे बढ़ाने के कार्य किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द, बाबा हठयोगी, स्वामी रामेश्वरानन्द, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, स्वामी कपिलमुनि, स्वामी भागवत स्वरूप, महंत दामोदर शरण, महंत कमलेश्वरान्द, महंत दिनेश दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी प्रबोधनन्द गिरी, भाजप प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, राज्यमंत्री कैलाश पंत, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, राज्य मंत्री विश्वास डाबर, बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, प्रांत विभाग प्रमुख विद्या भारती विजय पाल, आरएसएस प्रचारक चिरंजीवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जेल अधीक्षक मनोज आर्य, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक प्रणव सिंह, भाजपा ज़िला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजना चतुर्वेदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, संजना शर्मा, डा.विशाल गर्ग, हरजीत सिंह, सचिन चाहल, विशाल राणा, नीरज सैनी, गौरव भाटिया, विश्वास सक्सेना, जगदीशलाल पाहवा, अरविन्द कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, हीरालाल आदि सहित अनेक सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here