मानव सेवा को समर्पित स्पर्श गंगा टीम हरिद्वार

0
264

सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय सयोजिकाआरुषि निशंक के नेतृत्व में स्पर्श गंगा टीम हरिद्वार युध्द स्तर पर जरूरतमन्दों की सहायता कर रहा है
स्पर्श गंगा ने इसी श्रखला को आगे बढ़ाते हुए टिबरी, शारदा नगर, जगजीतपुर, रामधाम कालोनी, श्यामपुर, खड़खड़ी , सीतापुर, बहादराबाद, न्यू शिवालिक नगर में 670 राशन किट भेजी रीता चमोलीं ने बताया कि जगह जगह स्पर्श गंगा की अलग अलग टीमें राहत सामग्री वितरित कर रही है

इसके साथ ही स्पर्श गंगा की 100 से अधिक बहने रोज मास्क तैयार करती है और अपने क्षेत्र में सभी जरूरत मन्दो को मास्क बांट रही है
आगे भी यह कार्य इसी तरह जारी रहेगा/
सेव भाव मे समर्पितं -रीता चमोली मनु रावत रजनी बर्मा रेनू शर्मा आशु चौधरी विमला ड़ोढियाल मनप्रीत राजन वर्मा
आशु चौधरी ने बताया कि युवा टीम जरूरतमन्दों को चिन्हित करके उनकी जरूरत के पूरा करने का प्रयास करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here