अर्चना धींगरा
विश्व हिंदू संस्था का संकल्प स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के टांडा मजदा भोगपुर गांव में फैल रही डेंगू कोरोना मलेरिया जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए पूरे गांव में 14 5 2021 मैं सफाई कराई गई और आज विद्युत की गति से स्वयं खुद कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी निजी सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइजर एवं कीटनाशक का छिड़काव किया गया एवं सफाई अभियान के साथ-साथ फ्लेक्स वह पंप्लेट के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस मलेरिया व डेंगू से बचने के उपाय वह साफ सफाई रखने के बारे में बता कर जागरूकता अभियान भी कर लोगों को समझाया गया संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि संस्था अपनी क्षमता अनुसार लगभग 20 दिनों से जहां से भी संस्था को फोन आता है गंदगी और सैनिटाइजर के लिए वहां संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई कर सैनिटाइजर करा के अपने फर्ज निभाती है भारत के अंदर कोरोना दूसरे चरण में भयंकर रूप लेकर बहुत तेज गति से अपने पांव पसार रहा है वही सरकारों ने लॉकडाउन लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है सरकारों की नजरों में व्यक्ति एक संख्या बन के रह गया है क्योंकि सरकार मरने वालों के आंकड़े देकर यह साबित कर देती है कि व्यक्ति एक संख्या है लेकिन जिसके घर में कोरोना कॉविड -91 से मौत होती है उसके घर का व्यक्ति ही नहीं उसके घर की रोटी भी चली जाती है इस सरकार को इन सब चीजों के लिए सोचना चाहिए कोरोना फैलने की गति को कम करने की योजना पर काम करना चाहिए हरिद्वार के गांव देहात में कोरोनावायरस अब भयंकर बाढ़ रहा है और और सरकार का कोई ध्यान नहीं है नहीं गांव के प्रधान जो के जिनकी जिम्मेदारी बैठती है वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इन सब चीजों को देखते हुए विश्व हिंदू संस्था जगह जगह सफाई अभियान एवं सैनिटाइजर और कीटनाशक अपनी क्षमता अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा कर रही है और करती रहेगी सफाई अभियान का कार्य संस्था कोषाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राठौर जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया श्री राठौर ने बताया कि संस्था संस्थापक श्री देवेंद्र प्रजापति जी के दिशा निर्देश पर जनहित के कार्य संस्था बड़े हर्षोल्लास के साथ कर रही है और करती रहेगी उन्होंने कहा कि श्री देवेंद्र प्रजापति की दिशा निर्देश पर संस्था की नीति व कार्यों को जन-जन तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाता जाता रहेगा सफाई अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित नंदी गौशाला प्रभारी नेम चंद सैनीअतुल राठौर लकी राठौरदीपक राठौर निकुल राठौर टुली राठौर प्रिंस राठौर आकाश राठौर सेंटी राठौर रामकुमार विशाल राठौर विकी राठोर पुष्कर राठौर काका भाई काला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेविश्व हिंदू संस्था का संकल्प स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के टांडा मजदा भोगपुर गांव में फैल रही डेंगू कोरोना मलेरिया जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए पूरे गांव में 14 5 2021 मैं सफाई कराई गई और आज विद्युत की गति से स्वयं खुद कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी निजी सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइजर एवं कीटनाशक का छिड़काव किया गया एवं सफाई अभियान के साथ-साथ फ्लेक्स वह पंप्लेट के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस मलेरिया व डेंगू से बचने के उपाय वह साफ सफाई रखने के बारे में बता कर जागरूकता अभियान भी कर लोगों को समझाया गया संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि संस्था अपनी क्षमता अनुसार लगभग 20 दिनों से जहां से भी संस्था को फोन आता है गंदगी और सैनिटाइजर के लिए वहां संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई कर सैनिटाइजर करा के अपने फर्ज निभाती है भारत के अंदर कोरोना दूसरे चरण में भयंकर रूप लेकर बहुत तेज गति से अपने पांव पसार रहा है वही सरकारों ने लॉकडाउन लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है सरकारों की नजरों में व्यक्ति एक संख्या बन के रह गया है क्योंकि सरकार मरने वालों के आंकड़े देकर यह साबित कर देती है कि व्यक्ति एक संख्या है लेकिन जिसके घर में कोरोना कॉविड -91 से मौत होती है उसके घर का व्यक्ति ही नहीं उसके घर की रोटी भी चली जाती है इस सरकार को इन सब चीजों के लिए सोचना चाहिए कोरोना फैलने की गति को कम करने की योजना पर काम करना चाहिए हरिद्वार के गांव देहात में कोरोनावायरस अब भयंकर बाढ़ रहा है और और सरकार का कोई ध्यान नहीं है नहीं गांव के प्रधान जो के जिनकी जिम्मेदारी बैठती है वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इन सब चीजों को देखते हुए विश्व हिंदू संस्था जगह जगह सफाई अभियान एवं सैनिटाइजर और कीटनाशक अपनी क्षमता अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा कर रही है और करती रहेगी सफाई अभियान का कार्य संस्था कोषाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राठौर जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया श्री राठौर ने बताया कि संस्था संस्थापक श्री देवेंद्र प्रजापति जी के दिशा निर्देश पर जनहित के कार्य संस्था बड़े हर्षोल्लास के साथ कर रही है और करती रहेगी उन्होंने कहा कि श्री देवेंद्र प्रजापति की दिशा निर्देश पर संस्था की नीति व कार्यों को जन-जन तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाता जाता रहेगा सफाई अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित नंदी गौशाला प्रभारी नेम चंद सैनीअतुल राठौर लकी राठौरदीपक राठौर निकुल राठौर टुली राठौर प्रिंस राठौर आकाश राठौर सेंटी राठौर रामकुमार विशाल राठौर विकी राठोर पुष्कर राठौर काका भाई काला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेविश्व