धनोरी मे आज एक वीडियो वायल हो रही है जिसमे एक मगरमच्छ खुलेआम पुल पर घूमते दिखाई दे रहा है ।

0
546

 

 

रिपोर्ट–रामपाल सैनी 

 

 

 

 

धनौरी में बार-बार मगरमच्छ दिखाई होने  से आसपास रह रहे ग्रामीण मैं एक बार फिर से पुरानी गंगनहर में मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत फैल गई आइए हम आपको बताते चलें इससे पहले भी  यहां  गंग नहर में मगरमच्छ के कुछ बच्चे दिखाई दिए थे जिसे उन्हें विभाग द्वारा रेस्कयू  अभियान कर  चिड़ियापुर भेज दिया था परंतु आज फिर पुरानी गंग नहर में एक मगरमच्छ खुलेआम घूमता दिखाई देने से गंगा नहर पुल  के आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गई  इसमे यहां वन विभाग कर्मचारियों कि भारी लापरवाही सामने आ रही है यदि ऐसा बार-बार होता रहा तो आने वाले समय में यहां पर  कोई भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता  आज फिर एक वीडियो वायरल में बावन दर्रा पुल पर मगरमच्छ खुलेआम घूमता दिखाई दे रहा है।जब इस बाबत 

हमने वन दरोगा सोमनाथ कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर मगरमछ कि तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here