पीयूष वालिया
कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराना पुलिस की अच्छी कार्यशैली को दर्शाता है-सुरेंद्र भटेजा
हरिद्वार, 13 अगस्त। कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर ज्वाालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यापारियों द्वारा सम्मान किया गया। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा एवं हरविंदर सिंह विक्की ने कहा कि पुलिस की अच्छी कार्यशैली के चलते ही कांवड़ मेला सकुशल संपन्न किया गया। कांवड़ मेला डयूटी में पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों को विशेष सुविधाएं प्रदान कर अपने गंतव्यों की और रवाना करना प्रशंसनीय है। रात दिन पुलिस कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में जुटी रही। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं झेलनी पड़ी। यातायात व्यवस्था के साथ-साथ कांवड़ियों की अपार भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस की कार्यशैली को दर्शाता है। अनेकों विवादों को सरलता से पुलिस द्वारा हल कर दिया गया। सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि कई बार कांवड़ियों के साथ विवाद की स्थिति बनी। लेकिन पुलिस ने धैर्य का परिचय देते हुए शिवभक्त कांवड़ियों को अपने गंतव्यों की और रवाना करने में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्वालापुर कोतवाल रमेश सिंह तनवार एवं उनके पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया। व्यापारियों द्वारा पटका एवं भगवान राम का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश, सुनील अरोड़ा, अर्पण ग्रोवर, पार्थ अग्रवाल, सुरेश सरीन, अमितेश अग्रवाल, डा.अरूण कुमार, आयुष्मान चढ्ढा, परवेज अंसारी आदि व्यापारी शामिल रहे।