पीयूष वालिया
हरिद्वार जनपद के रानीपुर विधानसभा के राजा गार्डन क्षेत्र की कोलोनी गणपति धाम फ़ेज़ 2 में भाजपा समर्थकों ने स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय भाजपा समर्थकों ने बाकायदा टेंट लगाकर अपना विरोध जताया। ये विरोध राजा गार्डन कॉलोनी के लोगों के समर्थन में लगाया गया था। यहाँ की कोलोनियो में ना तो सड़के हैं ना नालियाँ है भाजपा आज पूरे देश में बहोत अच्छा काम कर रही है लेकिन कुछ क्षेत्रों में वहाँ के जनप्रतिनिधि सही काम नहीं कर हैं जिनकी वजह से भाजपा की छवि ख़राब हो रही है ओर रानीपुर विधायक से तो राजा गार्डन की जनता परेशान हो चुकी है ।
भाजपा समर्थकों का कहना है कि विधायक आदेश चौहान ने पिछले 10 सालों से राजा गार्डन की मूलभूत समस्याओं पर गौर नहीं किया और स्थानीय लोगों को बेवकूफ बनाकर रखा। भाजपा समर्थकों का कहना है कि जब तक आदेश चौहान को हटाया नहीं जाता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में विधायक आदेश चौहान हटाओ भाजपा और रानीपुर बचाओ के साथ हाय हाय ओर मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
रानीपुर विधानसभा से विधायक आदेश चौहान दूसरी बार के विधायक हैं लेकिन भाजपा के कई नेता ही उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े करते रहे हैं। स्थानीय भाजपा समर्थकों से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता देवकी नंदन पुरोहित ने भी विधायक के कामकाज को लेकर सरेआम सवाल उठाए थे और कहा था कि विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए हैं। अगर विधायक को नहीं बदला गया तो जनता फैसला करेगी। चुनाव के ऐन वक्त पहले रानीपुर विधायक के खिलाफ राजा गार्डन में बड़ा आंदोलन विधायक आदेश चौहान की मुसीबतें खड़ी कर सकता है। क्योंकि भाजपा अपने कई विधायकों के टिकट इस बार बदल सकती है और ऐसे में अगर विरोध तेज होगा तो हाईकमान को भी रानीपुर सीट पर बदलाव के बारे में गंभीरता से सोचना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में जतिन पाल, विपुल शर्मा, जोगेंद्र कश्यप, शैलेंद्र मिश्रा, राकेश शर्मा, धीरज शर्मा, हिमांशु, पिंकु , सूर्यकांत बेलवाल, आर एस यादव, अरुण दुबे, हरी शंकर तिवारी, चंचल राय, पुरुषोत्तम भट्ट, मनीष तोमर ओर समस्त कोलोनिवासी मौजूद रहे ।जिनमे काफ़ी संख्या में महिलायें भी मौजूद रही ।