पीयूष वालिया
बन्द मकान से सैटरिग प्लेट चोरी करने वाले 02 चोर दबोचे, चोरी किया गया सामान बरामद
*कोतवाली ज्वालापुर*
अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 16/04/23 को मकान में लगी 04 सैटिंरिग प्लेट चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में दी गई शिकायत पर मु0अ0सं0 252/23 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश शुरु की गई।
आसपास लगे कैमरों की फुटेज/कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 18/04/23 को दो अभियुक्तों को चोरी की गई 04 सैटरिग प्लेट के साथ दबोचा गया। अभियोग में धारा 411आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।