ब्यूरो
रुड़की।देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री पं.मनोहर लाल शर्मा एड.अपने समर्थकों के साथ सुबह रुड़की से देहरादून रवाना हुए,जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प.मनोहर लाल शर्मा एक मजबूत स्तंभ है और उनके भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार परिवार बढ़ रहा है।आज पं.मनोहर लाल शर्मा और उनके समर्थकों के आने से भाजपा परिवार को और भी अधिक मजबूती मिली है।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने मनोहर लाल शर्मा एवं उनके समर्थकों का भाजपा परिवार में आने पर कहा कि उनके आने से संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी।पूर्व राज्य मंत्री पं.मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है।उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वह और उनका परिवार व समर्थक तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे,जो जिम्मेदारी उन्हें संगठन द्वारा दी जाएगी इसका पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे।पं.मनोहर लाल शर्मा के साथ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण वालों में एडवोकेट पं.ममतेश शर्मा,पं.रजनीश शर्मा,जेपी शर्मा,अमित चटकारा,संजीव गौतम,विनय शर्मा, विकास शर्मा,भानू प्रताप गौतम, डाक्टर गौतम वीर,मुकेश शर्मा,अनुज जैन,भरत कपुर,नवीन गुलाटी, कुलदीप तोमर,सुनील शर्मा, कुलदीप,रवी कपुर,सुरजीत सिंह,अजय कौशिक, आसिफ अंसारी,जावेद अख्तर,रिजवान नगला,मनोज कुमार,अमित शाह, योगेन्द्र जोशी,जेपी नायक,किशोर गैलाटी, पंकज कुमार,ममता शर्मा, सुनील शर्मा,अनिता भदेल,कविता कोशल, बबीता देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।