राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होगा रामलीला मंचन व भजन संध्या का आयोजन

0
53

पीयूष वालिया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होगा रामलीला मंचन व भजन संध्या का आयोजन

हरिद्वार, 18 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। लोग अलग-अलग तरीकों से इस दिन को मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को यादगार बनाने के लिए 19 जनवरी को हरिद्वार में भजन संध्या और रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि रानीपुर मोड़ स्थित राम वाटिका में शुक्रवार को भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ो रामभक्त शामिल होंगे। भजन संध्या और रामलीला मंचन की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। इस दौरान श्री राम नाट्य संस्थान द्वारा माता जानकी स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, मेघनाथ रावण वध एवं श्री राम जानकी अयोध्या आगमन की लीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शताब्दियों के इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं। जिसका हर एक सनातनी को बेसब्री से इंतजार था। वह घड़ी आ गई है। इसलिए पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरा देश घरों में दीये जलाकर दूसरी बार दीपावली मनाएगा। उन्होंने बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर नितिन कर्णवाल, राहुल वशिष्ठ, सारंग घोष, अंकित शर्मा, शेखर सतीजा, रविन्द्र शर्मा, प्रवीन कुमार, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, अनिल अरोड़ा, हिमांशु राजपूत, विवेक कौशिक, नवजोत वालिया, पंडित मनोज त्रिपाठी, सतीश बंसल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here