डा..केपीएस चैहान बने आईएचएमडी आॅफ अमेरिका एएनएमए के संपर्क अधिकारी

0
56

पीयूष वालिया

डा..केपीएस चैहान बने आईएचएमडी आॅफ अमेरिका एएनएमए के संपर्क अधिकारी

हरिद्वार, 6 फरवरी। इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चैहान को इंटरनेशनल हाॅलिस्टिक मेडिकल डिपार्टमेंट आॅफ अमेरिकन न्यूट्रिशनल मेडिकल एसोसिएशन यूएसए के चेयरमैन डा.डी.कुंडु ने संपर्क अधिकारी नियुक्त किया है। डा.चैहान को सम्पर्क अधिकारी बनाये जाने पर इएमए के ज्वालापुर स्थित केन्द्रीय कार्यालय के सभागार मे एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा.संजय मेहता ने डा.डी कुंडु का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर डा.आफाक, डा.रासिद अब्बासी, डा.अशोक कुमार, डा.सुनील कुमार, डा.चांद उस्मान, डा.ऋचा आर्य, डा.विजय लक्ष्मी, डा.नीलम भारती, डा.आदेश शर्मा, डा.ब्रज भूषण, डा.अर्सलान, डा.भूरेखान, डा.गुलाम साबिर, डा.संदीप पाल, डा.अमर पाल, हीना कुशवाहा, लक्ष्मी कुमारी, शमां परवीन, मंजुला होलकर, विनीत सहगल, डा.एमटी अंसारी आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here