पीयूष वालिया
कुुंती नमन कालेज में किया शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 15 मार्च। कुंती नमन कॉलेज में आयोजित खेलकूद सप्ताह के पंाचवें दिन शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में बीकॉम एवं बी.सी.ए के छात्र-छात्राओं कुणाल, यश, विवेक, ज्योति, संगीता, आयुष आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियांशी, तनुष्का, सलोनी, निशा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कालेज की डीन डा.दीपिका वत्स ने कहा कि खेलकूद छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। खेलकूद में प्रतिभाग करने से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। स्वास्थ्य उत्तम रहता है। कालेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने शतरंज मांइड गेम है। शतरंज खेलने से मानसिक होता है। विचार शक्ति बढ़ती है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियांशी ने प्रथम प्रियांशी एवं सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यापिका डा.पूजा, विशाखा, मोनिका सिंह, डा.दीपिका वत्स, मिलन शर्मा, विशाखा शर्मा, कनिका शर्मा, ममता राणा, नरेंद्र कुमार, प्रियंका, साइमा, प्रवीण, काजल सैनी, पारुल जोशी मौजूद रहे