पीयूष वालिया
बजरंगदल ने किया विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष बलराम कपूर जी का स्वागत आज विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल हरिद्वार के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार जिलाध्यक्ष बने बलराम कपूर जी का भव्य स्वागत उनके निवास स्थान पर जाकर फूल माला व भगवा पटका पहनाकर किया। जिलाध्यक्ष बने बलराम जी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर बताया की विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दू समाज के हित कार्य के लिए सदैव अग्रसर रहा है और बजरंगदल आयाम सदैव सेवा सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से धरातल स्तर पर कार्य करता है
मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तैश्वर, जिला संयोजक जीवेंद्र तोमर, जिला सह संयोजक अमित मुल्तानीया, जिला सुरक्षा प्रमुख शिवम बिष्ट, जिला सह विधार्थी प्रमुख कार्तिक दिवाकर, कार्यकारी अध्यक्ष दिग्विजय प्रखंड, प्रखंड उपाध्यक्ष कमल उलियान प्रखंड सह संयोजक, अभिषेक गोडियाल शिवम सहरावत, आकाश चौधरी, अंशुल नेगी, रोहन, शिवपाल,लव शर्मा, नितिन, मयंक, निशु, सचिन चौधरी, आदि मौजूद