पीयूष वालिया
मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कसी कमर, मतदाताओं से करेंगे अपील
— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फेरुपुर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई बैठक में समीक्षा हुई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिताने के लिए घर—घर जाते हुए भाजपा की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रचार के क्रम में 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शाहपुर में सभा प्रस्तावित है। सभा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने के लिए भी अभी से जुटना होगा।
शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए फेरुपुर—धनपुरा में खुले चुनाव कार्यालय में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सभी को प्रचार प्रसार में तेजी के साथ काम करना होगा। सभी को ऐसे वार्डों में अधिक प्रचार की जरूरत है, जिनमें पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को कम वोट पड़े। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार में तेजी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को शाहपुर—रानीमजरा ग्राम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभा प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों में सभी को जुटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सभा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए जुट जाए, ताकि पार्टी की नीतियों के बारे में अच्छी तरह से प्रचार प्रसार हो सके। स्वामी यतीश्वरानंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जिताने का काम किया जाएगा। इसके लिए सभी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरदार संजय सिंह, अंकित कुमार, सोहनवीर पाल, अरविंद कुमार, शेषराज सैनी, विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, चौधरी सत कुमार, सौरभ शर्मा, मायाराम प्रधान, नरेंद्र प्रधान, शुभम सैनी, अंकित चौहान आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।