पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन ने किया संगोष्ठी का आयोजन

0
42

पीयूष वालिया

पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन ने किया संगोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार, 5 मई। सीआईएसएफ कैम्प भेल मे पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष रूपचंद आजाद की अध्यक्षता व सचिव राजीव शर्मा के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में संगठन के कार्मिकों को सेवा निवृत्त होने के पश्चात मिलने वाली लाभार्थी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें स्वास्थ्य व केंटीन आदि की सुविधा मुख्य विषय रहे। अध्यक्ष रुपचन्द आजाद ने संगठन सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि सीजीएचएस कार्ड होल्डर को ईलाज के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए संगठन उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रहा है। उन्होंने कैंटीन कार्ड बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले प्रपत्रों के बारे में भी सदस्यों को बताया। संगोष्ठी में अध्यक्ष रुपचन्द आजाद, सचिव राजीव शर्मा, सुनील शर्मा, राजेन्द्र बाबू, पुष्कर, सुभाष कपूर, राजकुमार रवि, अर्जुन सिंह, सोमदत्त, प्रदीप कुमार, केपी सिंह, मेनपाल, गिरीश प्रसाद, जंगपाल, विजेन्द्र सिंह, धर्मपाल, रामपाल रावत, हरेंद्र पाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here