पीयूष वालिया
थाना श्यामपुर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
हरिद्वार, 15 मार्च। आगामी लोक सभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत थाना श्यामपुर पुलिस ने एसएसबी बल के साथ सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 355 लोगों का सत्यापन और सत्यापन के लिए दस्तावेज नहीं दिखाने पाने कराने वाले 15 लोगों का चालन किया गया। लोकसभा चुनाव व होली पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई। इसी के तहत श्यामपुर थाना पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर चंडीघाट बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 355 लोगों का मौके सत्यापन किया और पहचान के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने वाले 15 लोगों का चालान कर साढ़े सात हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में एसआई अशोक रावत, एसआई मनोज रावत, एसआई देवेंद्र पाल तथा पुलिस टीम व एसएसबी के 50 जवान शामिल रहे।