अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू संस्था हरिद्वार जिला ईकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पदअधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया

0
234

अर्चना धींगरा

आज दिनांक 21 6 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू संस्था हरिद्वार जिला ईकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पदअधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया और सभी देशवासियों को संस्था की ओर से योग दिवस की शुभकामनाएं दी गई योग कार्यकर्म में मुख्य रूप से आए संस्था संस्थापक श्री देवेन्द्र प्रजापति जी ने कनखल दिलद्र भंजन घाट पर हरिद्वार जिले कि टीम को योग कराया व प्रजापति ने कहा कि योग हिन्दुत्व संस्कृति से जेड़ा हुआ शब्द है व योग और प्रडायाम से चेहरे पर चमक व मनुष्य शरीर को अंदरुनी शक्तिया मिलती है जो छोटी छोटी बीमारियो के साथ कोरोना जैसी भीषण बीमारी से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है प्रजापति ने संस्था पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आदेशित करते हुए सभी देशवासियों से विनम्र प्रार्थना की कि सभी मनुष्य योग करें और स्वस्थ रहें एवं अपने छोटे बच्चों सहित सभी को योग के प्रति जागरूक करें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था संरक्षक श्री धीर सिंह पवार  संस्था कार्यालय परभारी श्री राजकुमार प्रजापति संस्था युवा अध्यक्ष श्री प्रशांत प्रजापति युवा जिला प्रभारी परसोत्तम प्रजापति युवा जिला अध्यक्ष मयंक गीलडीयाल युवा कनखल नगर अध्यक्ष वह कार्यक्रम संयोजक विपिन राजपूत जतिन गुप्ता मुकेश राजपूत सागर पुंडीर मुकेश कुमार अंकित सुधांशु लोधी करण प्रजापति प्रदीप प्रजापति रुद्राक्ष प्रजापति शिवा लोधी तुषार प्रजापति रमन ठाकुर अभय यादव अजय राजपूत दीपक प्रजापति रिंकू लोधी निशांत प्रजापति शुभम प्रजापति विनीत प्रजापति आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here